कुरारा/ २२ अप्रैल २०२५ को कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी घूमने गए निर्दोष शैलानियों को उनका धर्म पूंछ कर इस्लामिक आतंकवादिओं ने गोली मार दी इस कायरता पूर्ण हमले में १५ राज्यों के २८ पुरुषों को गोली मारी और आतंकवादियों ने सीधे तौर पर भारत सरकार को चुनौती दी इसके विरोध में आज कुरारा नगर में विश्व हिन्दू परिषद् और व्यापार मंडल ने साझा विरोध दर्ज कराया, कुरारा मुख्य बाजार से आतंकवाद का पुतला बना उसे जूते चप्पल मरते हुए सैकड़ों लोगों की भीड़ बेरी तिराहा पहुंची और वहां आतंकवाद के पुतले को आग लगा दी गयी, लोगों में भरी गुस्सा था, विहिप के कुरारा प्रखंड मंत्री सुशील सोनी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की आतंकवादियों द्वारा जिस तरह सिर्फ एक ही धर्म के लोगों को मारा गया है उससे उन लोगों का एजेंडा ख़त्म होता है जो कहते हैं की आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता दूसरा उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को तो मौत के घाट उतारना ही चाहिए पर उससे पहले ऐसे आतंकवादियों का किसी भी तरह से साथ देने वालों को पहले मौत की सजा देनी चाहिए। पुतला फूंकने के बाद सभी ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष आशारानी कबीर , व्यापर मंडल अध्यक्ष अश्वनी द्विवेदी, रवि गुप्ता, विहिप कुरारा के अध्यक्ष अमित सिंह, बजरंगदल संयोजक आशीष तिवारी, अभिनव तिवारी समेत कुरारा के सैकड़ों सम्मानित नगरवासी सम्मलित हुए।
