नितेन्द्र झा/महोबा आबकारी विभाग की गाइडलाइन्स के अनुसार विद्यालय , मंदिर और सार्वजानिक स्थानों से २०० मीटर की दूरी पर शराब का ठेका होना चाहिए पर सदर कोतवाली क्षेत्र के बजारिया मुहाल मे संतोषी माता के मंदिर के बगल में स्थित देशी शराब की सरकारी दुकान ये बताती है की महोबा आबकारी विभाग अपनी ही गाइडलाइन्स को भूल गया है।
