best news portal development company in india

बाबा साहब के नाम पर बना पार्क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा, पहली बारिश में चबूतरा ढहा

SHARE:

 

(नितेन्द्र झां)
महोबा /जिला की ग्राम पंचायत जैतपुर में संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर बन रहे स्मृति पार्क में घोर अनियमितताओं और भ्रष्ट निर्माण कार्यों का मामला सामने आया है। महज तीन महीने पहले ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए चबूतरे का निर्माण पहली ही बारिश में ढह गया, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

अप्रैल माह में बने इस चबूतरे की हालत जुलाई आने से पहले ही खस्ता हो गई, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए लगभग सभी निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है, जो अब एक-एक कर खुद ही भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि बाबा साहब के नाम पर सिर्फ दिखावा किया गया, जबकि वास्तव में उनके स्मारक स्थल में भी लूट-खसोट और कमीशनखोरी हावी रही। बाबा साहब को पूजने का दावा करने वाले जनप्रतिनिधियों की यह करतूत शर्मनाक है।

ग्रामीणों ने संबंधित विभागों से निर्माण की जांच कराने की मांग की है और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की माँग उठाई है।

अब देखना होगा कि जिम्मेदार अफसर और जनप्रतिनिधि इस भ्रष्टाचार पर क्या कदम उठाते हैं, या फिर बाबा साहब के सम्मान के नाम पर एक और चुप्पी साध ली जाएगी।

Nitendra Jha
Author: Nitendra Jha

Leave a Comment