भ्रामक खबरों का जिला पंचायत अध्यक्ष ने खंडन किया
इंडिया खोज विचार की खबर का लिया संज्ञान, ठेकेदार की जमानत राशि से होगा बही पुलिया का निर्माण
(नितेन्द्र झां)
#महोबा।जिला पंचायत में टेंडर प्रक्रिया के दौरान हुए विवाद को लेकर चर्चाओं में आए जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश (जेपी) अनुरागी ने आज पत्रकार वार्ता कर अपनी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा, “मैं अपनी पूर्व में दर्ज कराई गई शिकायत पर आज भी पूरी तरह कायम हूं। कुछ लोग झूठे और भ्रामक प्रचार कर रहे हैं ताकि मुद्दे की दिशा बदल दी जाए।”
पत्रकार वार्ता में अनुरागी ने यह भी कहा कि “ब्राह्मण हमारे लिए सदैव पूज्यनीय रहे हैं और रहेंगे।”
उन्होंने बताया कि कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा इस मुद्दे को लेकर तथ्यों से परे खबरें चलाई जा रही हैं, जिससे जनता को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है।
इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत के कई सदस्य भी मौजूद रहे, जिन्होंने अध्यक्ष के बयान का समर्थन किया और उनके साथ एकजुटता दिखाई।
गौरतलब है कि बीते रोज इंडिया खोज विचार समाचार पोर्टल ने सोहजना संपर्क मार्ग पर बनी पुलिया के घटिया निर्माण की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि पहली ही बारिश में पुलिया की स्थिति खराब हो गई।
इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी ने ठेकेदार की जमानत राशि से दोबारा गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि “जनहित में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
इस पूरे घटनाक्रम से साफ है कि अध्यक्ष जे.पी. अनुरागी न केवल अपनी शिकायत पर डटे हुए हैं, बल्कि जनहित के मुद्दों पर भी त्वरित संज्ञान लेकर कार्रवाई कर रहे हैं।
