best news portal development company in india

महोबा में पंचायत उत्सव भवन, डिजिटल पुस्तकालय एवं वृक्षारोपण कार्य की हुई समीक्षा

SHARE:

 

(नितेन्द्र झां)

#महोबा/ आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में पंचायत उत्सव भवन, ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल पुस्तकालय (बाल एवं किशोर) एवं वृक्षारोपण कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रथम चरण में हर जनपद से एक विधान सभा की एक ग्राम पंचायत, जिसमें न्यूनतम 3000 वर्ग मीटर भूमि उपलब्ध हो, का चयन गठित समिति द्वारा किया जाए। चयनित ग्राम पंचायत में ₹1.41 करोड़ की लागत से पंचायत उत्सव भवन का निर्माण होगा, जिसमें हॉल, स्टेज, दिव्यांगजन अनुकूल शौचालय, रसोई सहित आवश्यक सुविधाएं शामिल रहेंगी।

इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में डिजिटल पुस्तकालयों की स्थापना हेतु 85 पंचायतों का चयन किया गया है, जिनमें 3 से अधिक कक्ष उपलब्ध हैं। प्रत्येक पंचायत को ₹4 लाख की लागत से हार्डवेयर, फर्नीचर व पुस्तक सामग्री से युक्त पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा।

वृक्षारोपण अभियान के तहत 09 जुलाई 2025 को 273 ग्राम पंचायतों में 1,54,000 पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने 07 जुलाई तक शत-प्रतिशत गड्ढा खुदाई और ट्रीगार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। चंद्रावल नदी किनारे विशेष वृक्षारोपण कराने को भी कहा गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी बलराम कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी देव कुमार यादव, उपजिलाधिकारी चरखारी डॉ. प्रदीप कुमार, डिप्टी कलेक्टर सल्तनत परवीन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Nitendra Jha
Author: Nitendra Jha

Leave a Comment