best news portal development company in india

जैतपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायतों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, कार्य में लापरवाही पर अधिकारियों को चेतावनी

SHARE:

 

(नितेन्द्र झां)

#महोबा / जिला पंचायत राज अधिकारी श्री चंद्र किशोर वर्मा द्वारा आज विकासखंड जैतपुर में ग्राम पंचायत सचिवों, प्रधानों, कंसलटिंग इंजीनियरों एवं पंचायत सहायकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम पंचायत सचिवालय को समय से खोलने और पंचायत सहायकों द्वारा प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर निर्देशित किया गया।

समीक्षा के दौरान पाया गया कि ग्राम पंचायत खिरियाकला, महुआ बांध व ननवारा में अब तक एक भी प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है। इस पर संबंधित सचिवों को चेतावनी दी गई और स्पष्ट निर्देश दिए गए कि पंचायत सहायक की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए प्रमाण पत्र निर्गत कराना सुनिश्चित किया जाए।

वहीं ग्राम पंचायत अजनर व बिहार में पंचायत सहायकों की निष्क्रियता को लेकर भी नाराज़गी जताई गई। जिला पंचायत राज अधिकारी ने सचिवों को निर्देशित किया कि अगर पंचायत सहायक कार्य नहीं कर रहे हैं तो नियमानुसार कार्रवाई करें।

बैठक में यह भी सामने आया कि ग्राम पंचायत गुढ़ा, ठठेवरा और छितरवारा में RRC सेंटर का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हुआ है। संबंधित सचिवों को एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण कराने और आरआरसी सेंटर को क्रियाशील करने के निर्देश दिए गए।

सामुदायिक शौचालयों की स्थिति पर भी चर्चा हुई। ग्राम पंचायत बिहार, टिकरिया जैतपुर, लेवा, राजपुरा, मवैया, पुरवा जैतपुर, सगुनिया माफ, सिगौन, ननवारा, लमौरा, बघोरा, पुरवा पनवाड़ी, भदरवारा और रंगोलियां बुजुर्ग में सामुदायिक शौचालय अभी भी संचालन में नहीं हैं। इन ग्राम पंचायतों को एक सप्ताह के भीतर आवश्यक व्यवस्था कर शौचालयों को चालू करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला कंसलटेंट राहुल सिंह, एडीओ पंचायत कमलेश अनुरागी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Nitendra Jha
Author: Nitendra Jha

Leave a Comment