(नितेन्द्र झा)
#महोबा/ समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय प्रदीप जायसवाल जी के निर्देशानुसार महोबा इकाई की मासिक बैठक न्यू इंडिया मार्केट मिल्कीपुरा में जिलाध्यक्ष संतोष कुमार साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में व्यापारी जागरूकता अभियान को गति देने, पीडीए पंचायत में व्यापारियों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने और नगर के खुदरा व्यापारियों की समस्याओं पर गहन चर्चा की गई।
मुख्य रूप से वनवे व्यवस्था से दुकानदारों और असहाय नागरिकों को हो रही परेशानी, यातायात पुलिस के दुर्व्यवहार, ऑनलाइन चालान की समस्या, पॉलीथिन के नाम पर छोटे दुकानदारों का उत्पीड़न और ऑनलाइन व्यापार से स्थानीय व्यापार को हो रहे नुकसान जैसे मुद्दे बैठक में प्रमुखता से उठाए गए।
जिलाध्यक्ष संतोष कुमार साहू ने कहा कि वनवे व्यवस्था में रिक्शा चालकों को शिफ्ट के अनुसार छूट दी जाए ताकि बुजुर्ग, बीमार और असहाय लोगों को सुविधा मिल सके। साथ ही उन्होंने ऑनलाइन चालानों को आम जनता पर आर्थिक बोझ बताते हुए इसे बंद करने की मांग की।
प्रताप कुशवाहा ने कहा कि यदि ऑनलाइन व्यापार पर लगाम नहीं लगी तो स्थानीय दुकानदार भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे। योगेश यादव ‘योगी’ ने कहा कि समाजवादी सरकार ने सदैव व्यापारियों के हित में कार्य किया है, 3/7 जैसे काले कानूनों को खत्म करने का काम नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने किया था।
सभासद यश चौरसिया ‘सोनू’ ने कहा कि व्यापारी जन पंचायत से ही पीडीए सरकार बनेगी और व्यापारियों का भला भी वही करेगी।
वहीं अधिवक्ता राजकुमार वर्मा ने पॉलीथिन प्रतिबंध पर दोहरे मापदंड की आलोचना करते हुए कहा कि कानून सबके लिए समान होना चाहिए – जहाँ एक ओर बड़ी फैक्टरियों को छूट दी जा रही है, वहीं छोटे दुकानदारों को निशाना बनाया जा रहा है।
बैठक में संतोष कुमार साहू (जिलाध्यक्ष), जलील पठान (जिला सचिव), यश चौरसिया ‘सोनू’ (सभासद), योगेश यादव ‘योगी’, प्रताप कुशवाहा (समाज सुधारक), साजिद अली (नगर अध्यक्ष), राजकुमार वर्मा (एडवोकेट), धर्मेंद्र अतरौलिया (जिला उपाध्यक्ष व्यापार सभा), बाबूलाल कुशवाहा (जिला सचिव), हेमंत शर्मा, अनीस खान, असीस गुप्ता, सोनू कुशवाहा (जिला उपाध्यक्ष व्यापार सभा) सहित कई समाजवादी विचारधारा के लोग उपस्थित रहे।
बैठक में तय किया गया कि व्यापारियों की समस्याओं को लेकर जल्द ही जिलाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
