(नितेन्द्र झां)
#महोबा /जनपद में “हर घर तिरंगा अभियान-2025 कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने की सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर लें। यह बात जिलाधिकारी श्रीमती गजल भारद्वाज ने हर घर तिरंगा अभियान-2025 कार्यक्रम के आयोजन सम्बन्धी कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कहीं।
जिलाधिकारी ने “हर घर तिरंगा अभियान” को जनपद भर में एक जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया और शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा विगत वर्षों में “हर घर तिरंगा अभियान” उत्साह उमंग और जनभागीदारी के साथ प्रायोजित किया गया था। इस बार भी वृहद् प्रचार-प्रसार व जन जागरुकता के माध्यम से लोगों को पुनः तिरंगा झण्डा फहराने हेतु प्रेरित करने के लिए पूरे जनपद में वातावरण निर्मित किया जाए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत जन जागरुकता के माध्यम से लोगों को यह भी अवगत कराया जाए। कि प्रत्येक नागरिक आवास, स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में तिरंगा झण्डा को पूरे सम्मान और झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए फहराना है।आधा झुका, फटा या कटा झण्डा लगाया जाना निषेध होगा। झण्डा उतारने के बाद किसी भी नागरिक द्वारा इसका दुरुपयोग न किया जाए।
इसके अतिरिक्त समस्त शिक्षण संस्थाओं में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये, जिसमें राष्ट्रगान ‘जन-गण-मन‘ का सामूहिक गायन भी सम्मिलित हो। विद्यार्थियों को स्वतंत्रता-संग्राम का इतिहास बताया जाये तथा देश के लिए शहीद हुए ज्ञात-अज्ञात विशेषकर स्थानीय देशभक्तों के जीवन के प्रेरक-प्रसंग दोहराये जायें, जिससे उनमें राष्ट्रीय चेतना जागृत हो। इसके अतिरिक्त देशप्रेम की भावना जागृत करने वाले नाटक, विचार-गोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, निबन्ध-लेखन से सम्बन्धित प्रतियोगिताएं भी यथा-सम्भव आयोजित करायी जायें। शैक्षिक कार्यक्रमों के आयोजनों हेतु बेसिक शिक्षा विभाग और जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा पृथक से स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश देते हुए कहा कि समस्त सरकारी/गैर सरकारी/निजी संगठनों के आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के स्थल पर पोस्टर/बैनर एवं स्टैण्डी के माध्यम से लोगों को जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक लोग कार्यक्रमों में शामिल हो सकें। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम में अपने-अपने घरों पर फहराये तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया एवं संस्कृति विभाग, उ0प्र0 शासन के सेल्फी पोर्टल http://harghartirangaup.org की वेब साइट पर पोस्ट हेतु आम नागरिकों को प्रोत्साहित किया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व श्री राम प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी श्री बलराम कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदना सिंह सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
