(नितेन्द्र झां)
#महोबा। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 आलमपुर में राठ रोड से लिंक रोड जकारिया पीर ,यशोदा नगर होते हुए रेलवे कालोनी तक बनाई जा रही सड़क पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। सभासद शेख मोहम्मद रहीश मंसूरी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि कबरई विकास खंड की ओर से बनाई जा रही यह सड़क नगर पालिका क्षेत्र की सीमा में नगर पालिका परिषद की बिना स्वीकृति, नक्शा और निविदा के बनाई जा रही है।
सभासद ने बताया कि करीब 25 फुट चौड़ी सड़क को 10 फुट की चौड़ाई में बनाया जा रहा है यह निर्माण कार्य पूरी तरह अवैध और मानकों के विरुद्ध है।
उन्होंने स्थलीय निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि निर्माण में किसी प्रकार की जानकारी या बोर्ड नहीं लगाया गया है, जिससे पारदर्शिता संदेह के घेरे में है। सभासद ने मांग की है कि निर्माण कार्य तत्काल रोका जाए और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
