#महोबा(नितेन्द्र झां)जिले मे लोकेशन माफिया को लेकर प्रशासन की भूमिका पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के जिला अध्यक्ष हेमंत सिंह बुंदेला ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि एन.आर.आई. गाड़ियों को प्रशासन से बचाकर लोकेशन माफिया लगातार अवैध खनन कार्य कर रहे हैं। संगठन ने इस गतिविधि को खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाना बताया।
ज्ञापन में कहा गया है कि खनन माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे अब फेसबुक पर लाइव आकर प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं। उन्होंने सार्वजनिक रूप से यह भी कहा कि वे किस प्रकार से काम कर रहे हैं, और प्रशासन उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
राष्ट्रीय हिन्दू संगठन ने बताया कि इस पूरे प्रकरण के स्पष्ट वीडियो उनके पास उपलब्ध हैं, जिनमें यह सब गतिविधियां रिकॉर्ड हैं। संगठन का आरोप है कि अन्य जिलों से ब्लैकलिस्टेड डंपर (ट्रक) महोबा में खनन के लिए धड़ल्ले से चलाए जा रहे हैं और इस पर कोई रोक नहीं लगाई जा रही।
ज्ञापन में जिलाधिकारी से मांग की गई है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाए ताकि खनन माफिया पर लगाम लग सके।
