best news portal development company in india

पंचायत सहायकों ने डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य से खुद को अलग रखने की जताई असमर्थता

SHARE:

 

#महोबा पंचायत सहायक यूनियन उत्तर प्रदेश ने ब्लॉक स्तर पर ज्ञापन सौंपकर डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य करने से असमर्थता जताई है। संगठन ने पत्र जारी कर कहा है कि शासन के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा किसानों की फसलों का डिजिटल सर्वे कराया जाना है, लेकिन इसे पंचायत सहायकों पर थोपना उचित नहीं है।

यूनियन ने अपने पत्र में कहा कि पंचायत सहायकों के पास न तो आवश्यक संसाधन हैं और न ही तकनीकी सुविधा। अधिकांश सहायकों के पास न स्मार्टफोन है और न ही पर्याप्त इंटरनेट सुविधा, जिससे कार्य करना संभव नहीं है। इसके अलावा उन्हें पहले से ही पंचायत संबंधी कार्यों का बोझ है।

इसी कड़ी में उप जिलाधिकारी चरखारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार चरखारी को सौंपा गया है।
#ikvnews
#mahobainsight

Nitendra Jha
Author: Nitendra Jha

Leave a Comment