(नितेन्द्र झां)
महोबा। सिंचाई विभाग में एक मामले को लेकर इन दिनों गुपचुप यारी की चर्चाएं तेज हैं। बताया जा रहा है कि मौदहा बांध प्रथम, सिंचाई विभाग से जुड़े एक कर्मचारी का स्थानांतरण सपरार (झांसी )तो हो गया, लेकिन इसके बावजूद मौदहा बांध में किया गया उसका अटैचमेंट कई सवाल खड़े कर रहा है।
कर्मचारियों और विभागीय हलकों में इस पूरे प्रकरण को लेकर गहरी चर्चा है कि आखिरकार स्थानांतरण के बाद भी बड़े साहब से खास नज़दीकियां क्यों और कैसे बनी हुई हैं? लोग कह रहे हैं—“ऐसी कैसी है ये गुपचुप यारी, जो दूरी के बाद भी सही न गई।”
अटैचमेंट की कार्रवाई को लेकर कर्मचारियों में असंतोष देखा जा रहा है और इसे विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल के रूप में देखा जा रहा है।
यह मामला अब महोबा के सिंचाई विभाग के गलियारों में चर्चा का बड़ा विषय बन चुका है।
