best news portal development company in india

महोबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई – फर्जी रॉयल्टी गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

SHARE:

 

#महोबा। पुलिस अधीक्षक महोबा श्री प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन में जनपद पुलिस ने अवैध खनन एवं फर्जी रॉयल्टी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में विजय सैनी (24), बिन्दादीन कुशवाहा (23) एवं विकास राजौलिया (26) शामिल हैं। इनके कब्जे से 1206 बिना प्रिन्टेड सिक्योरिटी पेपर, 21 जाली प्रपत्र, 1532 फर्जी रॉयल्टी, एक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन, एक प्रिंटर तथा ₹1.10 लाख नकद बरामद हुए।

अभियुक्तगण खनिज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट https://www.upmines-upsdc.gov.ink बनाकर ई-ट्रांजिट पास तैयार करते थे। इन फर्जी रॉयल्टी प्रपत्रों को ठेकेदारों एवं बिचौलियों के माध्यम से कार्यदायी संस्थाओं में प्रयोग कराकर सरकारी राजस्व को भारी क्षति पहुँचाई जा रही थी।

संयुक्त टीम (थाना कबरई, स्वॉट, सर्विलांस व साइबर थाना) द्वारा चन्द्रावल रोड शमशान घाट के पास दबिश देकर अभियुक्तों को पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि गिरोह से जुड़े 06 और आरोपी वांछित हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

Nitendra Jha
Author: Nitendra Jha

Leave a Comment