त्यौहार शांति व सौहार्द के साथ मनाने का आह्वान
महोबा। जिलाधिकारी श्रीमती गजल भारद्वाज की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रबल प्रताप सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। आगामी त्यौहारों – बाराबफात, अनंत चतुर्दशी, नवरात्रि व अन्य पर्वों को शांतिपूर्ण एवं परंपरागत ढंग से सम्पन्न कराए जाने पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, जलापूर्ति, सड़कों की मरम्मत, विद्युत व्यवस्था एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डीजे तेज आवाज में न बजाये जाएं तथा एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी आवश्यकतानुसार उपलब्ध रहे।
पुलिस अधीक्षक श्री प्रबल प्रताप सिंह ने थाना प्रभारियों को जुलूस मार्ग का निरीक्षण कर आवश्यक इंतज़ाम करने के निर्देश दिए और कहा कि त्यौहारों के दौरान माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में शांति समिति के सदस्यों से सुझाव आमंत्रित कर विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी बलराम कुमार, विभिन्न अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सभी एसडीएम, क्षेत्राधिकारी पुलिस, शांति समिति के सदस्य एवं संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
