स्वास्थ्य विभाग में शासनादेश की धज्जियां!
दुकानदारों से वसूली के आरोप
(नितेन्द्र झां)
#महोबा । स्वास्थ्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। विभागीय अधिकारियों ने शासनादेश को ताख पर रखकर प्राइवेट कर्मचारी वीरेंद्र दीक्षित से विभागीय कार्य कराना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि विभाग ने उसे इतने अधिकार दे रखे हैं कि वह अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर न केवल सरकारी काम करता है बल्कि क्षेत्र के मेडिकल दुकानदारों से अवैध वसूली भी करता है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों की मौन स्वीकृति से यह सब चल रहा है, जिससे सरकारी व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। शासन की सख्त मनाही के बावजूद किसी प्राइवेट कर्मचारी से सरकारी जिम्मेदारियाँ निभवाना न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने जैसा है।
जनता ने शासन से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
