best news portal development company in india

फर्जी रायल्टी प्रकरण में पुलिस की बड़ी सफलता, दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

SHARE:

(नितेन्द्र झां)

#महोबा। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपदीय एसओजी और थाना कबरई पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फर्जी रायल्टी प्रकरण से जुड़े दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अभिषेक शिवहरे पुत्र हरिकिशन निवासी मटौंध, बांदा तथा राजाबाबू पुत्र घासीराम अहिरवार निवासी लिलवाही, कबरई, महोबा के रूप में हुई। इनके कब्जे से 09 फर्जी रायल्टी पेपर और 02 एंड्रॉइड मोबाइल बरामद किए गए हैं।

यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह और क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कबरई सत्यवेन्द्र सिंह भदौरिया व एसओजी टीम द्वारा की गई। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों को आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध खनन और फर्जी रायल्टी गिरोह के खिलाफ अभियान को बड़ी सफलता मिली है।

Nitendra Jha
Author: Nitendra Jha

Leave a Comment