विभाग की लापरवाही या दिक्षित की दरियादिली
#महोबा कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहर के पड़ा तिगैला के पास कुशवाहा मिष्ठान भंडार की दुकान खाद्य विभाग से कथित नजरें बचाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है।
सूत्रों के अनुसार कुशवाहा मिष्ठान भंडार दोयम दर्जे की घटिया मिठाई बेच रहा है। दुकानदार द्वारा गुजिया में बची खुची बासी चलेबी, लड्डू कच्चा रवा इत्यादि शुद्ध मावा के नाम पर भर कर बेच रहा है।
उल्लेखनीय है कि खाद्य विभाग में भ्रष्टाचार दिमक की तरह घर कर गया है।जिसका फायदा लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले उठा रहे हैं।
ऐसा नहीं की इन मिलावट खोरों को कार्रवाई का भय नहीं है? अपितु दिक्षित नामक एक तक्के ने सारे भय को गांधी की लाठी से बिना आवाज बैखौफ कर दिया है।









