#महोबा (नितेन्द्र झां) :- निवासी श्रीमती राधा पत्नी श्री हरीश निवासी मुहल्ला जारीगंज ने जिलाधिकारी को पत्र देकर बताया कि उनका भाई रवि पूर्व में उच्च प्राथमिक विद्यालय पाठनपुर जिला हमीरपुर में पढ़ता था। अब महोबा में स्थानांतरण के लिए नाम कटवाना चाहती हैं, परंतु प्रधानाचार्य हजीब अली ने टीसी तो काट दी परन्तु नाम U-DISE पोर्टल से नहीं हटा रहे हैं। पीड़िता ने जिलाधिकारी से प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्रवाई कर भाई का नाम कटवाकर महोबा में प्रवेश दिलाने की मांग की है।









