प्रेम विवाह न हो पाने से आहत युवक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर खाया विषैला पदार्थ
मेडिकल कॉलेज झांसी रिफर
#महोबा :-(नितेन्द्र झां)सदर कोतवाली क्षेत्र के पसवारा गांव में युवक ने प्रेम विवाह न होने से आहत होकर इंस्टाग्राम पर भावुक वीडियो पोस्ट करने के बाद विषैला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने अचेत अवस्था में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। युवक जातिगत बंधनों के कारण परेशान चल रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो की तकनीकी जांच कराई जा रही है।









