best news portal development company in india

फर्जी खनन वेबसाइट बनाकर e-Transit पास तैयार करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार

SHARE:

 

(एसओजी व कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली बड़ी सफलता, आरोपी से लैपटॉप व मोबाइल बरामद)

#महोबा(नितेन्द्र झां)जनपदीय एसओजी एवं थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने अवैध खनन एवं फर्जी रॉयल्टी प्रकरण में बड़ी सफलता अर्जित की है। पुलिस ने खनन विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाकर अवैध e-Transit पास तैयार कर प्रदेश सरकार को राजस्व क्षति पहुंचाने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक महोबा श्री प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदना सिंह तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री अरुण कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में गठित संयुक्त पुलिस टीम ने अभियुक्त संजय कुमार सिंह पुत्र जय सिंह निवासी 35 ए / 727 गंगानगर श्याम नगर, कानपुर नगर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक एचपी कंपनी का लैपटॉप एवं वीवो कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

पुलिस के अनुसार, अभियुक्त ने खनन विभाग की असली साइट से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट upmines_upsdc_gov.ink तैयार की थी, जिसके माध्यम से वह अवैध e-Transit पास बनाकर अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों को फायदा पहुंचा रहा था। इस कृत्य से सरकार को भारी राजस्व हानि हुई।

 

Nitendra Jha
Author: Nitendra Jha

Leave a Comment