राठ/हमीरपुर : पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक, बुंदेलखंड में बहुत ही लोकप्रिय नेता रहे कीर्तिशेष राजनारायण बुधौलिया की प्रतिमा अनावरण के अवसर पर राज्य सभा सांसद् एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ . दिनेश शर्मा का हमीरपुर आगमन हुआ।
डॉ शर्मा लखनऊ से रोड द्वारा बुंदेलखंड के द्वार कहे जाने वाले हमीरपुर पहुंचे जहाँ भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शर्मा जी का माला पहना कर स्वागत किया , उसके बाद डॉ शर्मा ने हमीरपुर में भारतीय जनता पार्टी के विशेष आमंत्रित सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद राजीव शुक्ला के आवास पर आयोजित वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित होकर संगठनात्मक चर्चा की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा सुनील पाठक , जिला संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ चंदन शुक्ला , प्रतिनिधि राज्य सभा सांसद बाबू राम निषाद , अशोक तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष यतीश द्विवेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष ब्रज किशोर गुप्ता, पूर्व चेयरमैन हमीरपुर कुलदीप निषाद यूटा के अध्यक्ष रमाकांत , नरेंद्र बाजपेई , बाल जी पाण्डेय, ब्लॉक प्रमुख अरविंद राजपूत युवा मोर्चा अध्यक्ष आकाश त्रिपाठी , पार्षद संजय सोनकर , पार्षद श्री अजय निषाद , जिला अध्यक्ष परशुराम सेना गगन मिश्र , पूर्व मंडल अध्यक्ष रमाकान्त पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
हमीरपुर नगर के कार्यक्रम के पश्चात् डॉ दिनेश शर्मा राठ पहुंचे जहां उन्होंने श्री राठ रामलीला सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक कीर्तिशेष राज नारायण बुधौलिया (रज्जू महाराज) की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिमा का अनावरण कर हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।