Ikv News

R.N.I.NO.UPHIN2016/69875

Search
Close this search box.

Good News : बेबसी खत्म! 100 नई बसें चलाएगी बिहार सरकार, जानें बिहार-झारखंड के किन रूटों पर होगी सुविधा

रिपोर्ट – उधव कृष्ण

पटना. बस नहीं मिलने पर अब यात्री बेबस नहीं होंगे. बस में सीट उपलब्धता की भी अब कोई चिंता नहीं होगी. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम पीपीपी यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर विभिन्न रूटों पर तकरीबन 100 नई बसें चलाने जा रही है. जहां बिहार के विभिन्न जिलों के बीच 27 रूटों पर 62 बसें चलाई जाएगी. वहीं बिहार से झारखंड के बीच 15 रूटों पर 38 बसें चलाने की भी योजना है. इससे यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा. यात्री बसों की संख्या बढ़ने से जहां एक तरफ आने जाने वालों को एक ही रूट पर ज्यादा बसों की सुविधा मिलेगी, वहीं सीट उपलब्धता से भीड़ की समस्या से भी लोगों को निजात मिलने की उम्मीद है.

पीपीपी के अंतर्गत बिहार के विभिन्न शहरों के बीच 27 रूटों पर और बिहार से झारखंड के विभिन्न शहरों के बीच 15 रूटों पर बस चलाने के लिए बिहार स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोशन ने 30 नवंबर तक एजेंसियों से आवेदन मांगा है. आवेदन प्रक्रिया के बाद नियमानुसार एजेंसियों का चयन किया जाएगा. अधिकारियों के अनुसार अगले साल मार्च तक नई बसों का परिचालन शुरू हो जाने की उम्मीद है.

आपके शहर से (पटना)

बिहार के इन रूटों पर चलेंगी बसें

बिहार के 27 रूटों पर 62 बसें चलाई जाएगी. इसमें पटना से सीतामढ़ी के बीच सबसे अधिक 11 बसें चलेंगी. जबकि नवादा से बिहारशरीफ के लिए 8, मधुबनी से पटना के लिए 5, पटना से नवादा और पटना से लहेरियासराय (दरभंगा) के लिए चार-चार बसें चलाई जाएंगी. इसके अलावा पटना से पूर्णिया, पटना से निर्मली, पटना से दरभंगा, पटना से पाली, पूर्णिया से रूपौली, किशनगंज से टेढ़ागाछ, पटना से अरेराज और मुज्जफरपुर से देवरिया के बीच दो-दो बसें चलाई जाएंगी. वहीं बेला से पटना, कौआकोल से मुंगेर, चेनारी से पटना, समस्तीपुर से पटना, पूर्णिया से बेगूसराय, घोघरडीहा से पटना, सहरसा से पटना, सुपौल से पटना, परसौनी से पटना, पटना से सासाराम और झंझारपुर से पटना के बीच एक जोड़ी बसें चलाई जाएगी.

झारखंड के लिए इन रूटों पर चलेगी बसें

बिहार से झारखंड के विभिन्न शहरों के बीच चलने वाली बसों में गया से टाटा के लिए 4, गया से बोकारो के लिए 4, गया से रांची के लिए 2, गया से देवघर के लिए 2, गया से धनबाद के लिए 2, हज़ारीबाग से गया के लिए 2, पाली से रांची के लिए 2, नवादा से रांची के लिए 2, पटना से रांची के लिए 4, पटना से टाटा के लिए 4, पटना से देवघर के लिए 2, पटना से दुमका के लिए 2, पटना से हज़ारीबाग के लिए 2, बिहारशरीफ से बोकारो के लिए 2 और पटना से डालटेनगंज के लिए 2 बसें चलाई जाएगी.

Tags: Bihar Jharkhand News, Buses

Source link

ikvnews
Author: ikvnews

ikvnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • jal hai to kal
  • jm

यह भी पढ़ें