३० मार्च को रामनवमी है जिस दिन भारतभर में जगह जगह राम भगवान जी की शोभयात्रा निकाली जाती है एक भव्य शोभा यात्रा कुरारा में भी निकलती है जिसकी तैयारियां पिछले एक सप्ताह से चल रही हैं श्री रामनवमी सेवा समिति के भक्त नगर में मोहल्ला मोहल्ला जा कर लोगों को ध्वज प्रदान कर रहे हैं साथ ही शोभा यात्रा के लिए सपरिवार निमंत्रित भी कर रहे हैं नगरवासी भी उत्साहित हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यात्रा ब्लॉक से बड़े देव बाबा मंदिर प्रांगढ़ तक जाती हैं जहां मेले का आयोजन होता है समिति के संरक्षक गोपालदास पालीवाल जी ने बताया की इस वर्ष प्रतिपदा से घर घर भगवा ध्वज लगवा जा रहा है और लोगों को भारतीय नव वर्ष की बधाई दी जा रही है नवें दिन जिसदिन भगवन राम का जन्मदिन हुआ था उस दिन को रामनवमी का पर्व मनाया जाता है कुरारा में विगत १५ वर्षों से बहुत ही उत्साह के साथ शोभायात्रा निकाल कर ये पर्व मनाया जाता है समिति के प्रमुख सदस्य सुनील पाठक ने बताया की शोभायात्रा में भव्य रामदरवार सहित अन्य नयनाभिराम झांकिया होंगी साथ ही सैकड़ों की संख्या में नगरवासी यात्रा में सम्लित होकर नगर के प्रमुख स्थानों से होते हुए बड़ेदेव बाबा मंदिर तक जाते हैं। डीजे, बैंड आदि के साथ युवान नाचते हुए रामजी का जन्मदिन मानते हैं जगह जगह यात्रा पर नगर के लोगों द्वारा पुष्प वर्षा की जाती है पाठक जी ने बताया की नगर के लोग खुलकर यात्रा के लिए आर्थिक सहयोग भी करते हैं। बड़ेदेव बाबा मंदिर पर पूरी वयवस्था इस बार रामविलास श्रीवास जी देख रहे हैं उन्होंने बताया की ये मेला पीढ़ियों से चला आ रहा है यहाँ पर लोग नवरात्री के व्रत के बाद आते हैं अपने जवारे खोटते हैं यहाँ दो दिन मेला लगता है। कई भक्त सांग छिदवाते हैं और मंदिर की प्रदक्षणा करते हैं। मेले में आने वाले लोग वहां लगी दुकानों से चाट बतासे का आनंद लेते हैं। विश्वहिंदू परिषद् के प्रखंड मंत्री सुशील सोनी ने बताया कि शोभायात्रा दिनांक ३० को दोपहर १ बजे से ब्लॉक के सामने से यात्रा का शुभारम्भ होगा सभी झांकियां पालीवाल परिसर से तैयार होकर ब्लॉक पहुंचेगी उन्होंने बताया पूरे शोभायात्रा में व्यवस्था बजरंग दल की जिम्मेदारी है। समिति के सभी सदस्य पंकज पालीवाल, रवि गुप्ता, पंकज सिंह राजावत, निखिल सोनी, आदि सभी जोरों से लगे हैं।