स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि आज समाज का हर तबका भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान है. उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार पर तंज कसे. उन्होंने कहा, “उमेश पाल के आरोपियों को बीजेपी सरकार अब तक नहीं पकड़ पाई. यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है.” वहीं सपा की जनसभाएं और दलित सम्मेलनों के सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्या ने बड़ा बयान दिया.शनिवार को समाजवादी पार्टी महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या प्रयागराज पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था समेत किसानों के मुद्दों पर सरकार विफल साबित हुई है. उन्होंने भाजपा सरकार पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाया. स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि सरकार ने आरक्षण खत्म करने का अपराध किया है.
व्यापारियों की समस्याओं का जिक्र करते हुए सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या ने जीएसटी को लेकर एक बार फिर भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार जीएसटी के माध्यम से व्यापारियों का भी शोषण कर रही है. वहीं किसानों को लेकर भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुए स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा, “किसानों पर सरकार डबल कहर बरपा रही है.”
उन्होंने कहा कि आज समाज का हर तबका भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान है. उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार पर तंज कसे. उन्होंने कहा, “उमेश पाल के आरोपियों को बीजेपी सरकार अब तक नहीं पकड़ पाई. यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है.” वहीं सपा की जनसभाएं और दलित सम्मेलनों के सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्या ने बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा कि हर पार्टी को राजनीतिक तैयारी करने का अधिकार है. वहीं बीजेपी की 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर उन्होंने कहा कि अमित शाह भूले बिसरे यूपी आ गए तो चिंतित होने की बात नहीं. बीजेपी ने सभी के विश्वास का गला घोंट दिया है. दलित और आदिवासी एकजुट हुए तो बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा.