Ikv News

R.N.I.NO.UPHIN2016/69875

Search
Close this search box.

भाजपा ने प्रभावी मतदाता सम्मेलन नगर निगम स्तर पर किये प्रारम्भ

लखनऊ 08 अप्रैल 2023। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रभावी मतदाता सम्मेलन नगर निगम स्तर पर प्रारम्भ हो चुके है। श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व की भाजपा सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा नगर निकायों में किए गए विकास कार्यों को लेकर भाजपा प्रभावी मतदाताओं के बीच पहुंच रही हैं। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य व श्री बृजेश पाठक सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश सरकार के मंत्री अंत्योदय लक्ष्य, अंत्योदय प्रण तथा अंत्योदय पथ पर चलकर डबल इंजन सरकार द्वारा सबको शिक्षा, सबको सुरक्षा, सबको न्याय तथा सबको सम्मान से बने यूपी के अभिमान की पटकथा लेकर जन संवाद करेंगे।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री त्रयम्बक त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में 50 से अधिक प्रभावी मतदाता सम्मेलनों के माध्यम से सतत सम्पर्क व सतत संवाद की परम्परा के साथ भाजपा जनता के लिए किए गए कार्यों को लेकर जनता के बीच पहुंच रही है।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि रविवार 9 अप्रैल को उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य झांसी के शुभविवाह मण्डपम मेंहदी बाग तथा श्री ब्रजेश पाठक लखनऊ के सीएमएस ऑडिटोरियम हॉल अशियाना में प्रभावी मतदाता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगें। वहीं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश खन्ना सुहाग बारात घर, स्टेडियम रोड, बरेली व श्री अरविन्द शर्मा त्रिभुवन वाटिका मंडुवाडीह, वाराणसी तथा वाराणसी में ही श्री नन्दगोपाल गुप्ता ‘नंदी‘ गणेश मण्डपम नाटी इमली में प्रभावी मतदाता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। जबकि कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य राधामोहन सत्संग भवन, रोहटा रोड मेरठ तथा श्री राकेश सचान सीमा फार्चून गेस्ट हाउस किदवई नगर कानपुर में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे। वहीं प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरूण होटल ड्राइव इन 24, मुरादाबाद तथा श्री नितिन अग्रवाल ज्ञानभारती एमएस इंटर कालेज विरहाना रोड़ कानपुर में सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। साथ ही प्रदेश के राज्य मंत्री श्री अनूप प्रधान बाल्मीकि, महाजन भवन, आगरा तथा श्री दिनेश खटीक अमर गेस्ट हाउस, लाजपत नगर, कानपुर में प्रभावी मतदाताओं के साथ केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को साझा करेंगें।

ikvnews
Author: ikvnews

ikvnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • jal hai to kal
  • jm

यह भी पढ़ें