# अंबेडकर जयंती पर लॉरेन्स दून हाईस्कूल में आयोजित मातृ सम्मलेन को किया संबोधित
महोबा। बेटियां भारत की आन – बान और शान हैं। आज के दौर में बेटियां पृथ्वी से लेकर अंतरिक्ष तक पहुंच गई है। प्रशासनिक, सामाजिक एवं राजनैतिक हर क्षेत्र में बेटियां अपनी भूमिका निभा रही है। उक्त विचार गुलाबी महिला उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमन सिंह चौहान ने डा0 भीमराव अंबेडकर की जयंती की अवसर लॉरेंस दून जूनियर हाई स्कूल में आयोजित मातृ सम्मेलन के दौरान व्यक्त किये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुमन सिंह चौहान ने कहा कि प्राचीन समय से ही नारियों को दुर्गा काली एवं सरस्वती का देवी स्वरूप समझा जाता है। लेकिन आज का समय बदल गया है बेटियों की संख्या बेटों से कम होने लगी है इसके बावजूद भी बेटियां अंतरिक्ष तक पहुंच गई हैं।
मातृ सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ0 भीमराव अंबेडकर एक युग पुरुष थे उनके जैसा संसार में कोई अन्य प्राणी पैदा नहीं हुआ। उन्होंने दलितों एवं पिछड़ों के अधिकारों की जंग छेड़ी और भारत के संविधान बनाने में सहयोग किया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में सुमन सिंह चौहान अध्यक्ष गुलाबी महिला उत्थान समिति ने दीप प्रज्वलित किया व मां सरस्वती एवं डॉ0 भीमराव अंबेडकर चित्र माल्यापर्ण किया। नन्हे मुन्ने बच्चों हर्ष, शिवा, यश, एवं खुशी द्वारा ‘मां तुझे सलाम, सोनाक्षी, लक्ष्मी, आकांक्षा, राशि श्रीवास एवं अंश राज पाटकर ने मुझे माफ करना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। अभिलाषा पल्लवी रमा द्वारा मैं परियों की शहजादी पर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद स्कूल मेधावी छात्र एवं छात्राओं,आलीमा, प्रिंस लारिवा, आतिव, आमीना, कार्तिक, पवन, रायमा, संजना, शिल्पी, अंशराज, कविता, रौनक इंशा, खुशी, चाहत, आकांक्षा आदि को मेडल एवं लंच बॉक्स देकर सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में समाजसेवी वीरेंद्र कुमार चौरसिया भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंडल मंत्री अर्पित चौरसिया ने अपने विचार किये। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से रोहित सेन, शिवांगी चौरसिया रेशमा, आरती, प्रियंका, अंजली चौरसिया के अलावा छात्र-छात्राएं रहे।