महोबा -जिलाधिकारी मनोज कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने तहसील महोबा, तहसील कुलपहाड़ में नगरीय निकाय निर्वाचन के नामांकन स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने दोनों तहसीलों में नामांकन व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कहा कि 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नामांकन पत्रों को जमा किया जाएगा तथा नामांकन की सारी सुरक्षा संबंधी व्यवस्था सभी पूर्ण कर ली गई है। पूर्वांह 11:00 से अपरान्ह 3:00 बजे तक ही नामांकन लिया जाएगा सुबह 11:00 बजे से प्रत्याशी पर्चा खरीद सकेंगे नामांकन स्थलों में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।पुलिस अधीक्षक अर्पणा गुप्ता ने कहा कि 100 मीटर की परिधि पर बैरिकेटिग की गई है तथा यातायात नियमों को भी ध्यान में रखा गया है, जिससे कोई भी अव्यवस्था ना फैल सके।सभी सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं को भी पूर्ण कर लिया गया है तथा महोबा पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट है। मुख्य गेट पर बेरियल लगाए गए हैं।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वि./रा. रामप्रकाश, एसडीएम सदर जितेंद्र सिंह, एसडीएम चरखारी श्वेता पांडे, एसडीएम कुलपहाड़ अरुण कुमार, सीओ सिटी राम प्रवेश राय आदि लोग उपस्थित रहे।
- बात पते की
- विचार
- प्रेरणा
- November 28, 2024 7:09 am