नितेन्द्र झाँ/महोबा/ ,बुंदेलखंड जिले के महोबा के चरखारी कस्बा की निवासी आस्था द्विवेदी पुत्री सुभाषचन्द्र द्विवेदी ने विद्याबाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल मयूर विहार फेज 3, दिल्ली से 2023 में सीबीएसई बोर्ड से इंटर अच्छे अंकों पास किया और बनस्थली विद्यापीठ में B.Tech. कोर्स के लिए एंट्रेंस दिया और 248 रैंक हासिल की। बनस्थली विद्यापीठ विश्व की नंबर वन रैंक , एशिया की सबसे बड़ी और विश्व की दूसरी सबसे बड़ी महिला यूनिवर्सिटी है। आस्था ने बी. टैक में एडमिशन पाने के लिए बहुत ही मेहनत और लगन से पढ़ाई करते हुए टेस्ट पास किया जिसमे अच्छी रैंक हासिल करने पर परिवार जनों में बहुत ही खुशी का माहौल है। मित्रों और रिश्तेदारों द्वारा बधाई दी जा रही है। आस्था ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता – पिता, और गुरु जनों को दिया। उन्होंने कहा कि इसी तरह से मेहनत लगन के चलते हुए अपनें लक्ष्य को हासिल करना है।