Ikv News

R.N.I.NO.UPHIN2016/69875

Search
Close this search box.

पेट्रोल पंप में मिली गड़बड़ी, जिला आपूर्ति अधिकारी ने किया सील

# मिलावटयुक्त ईंधन विक्रय की सूचना पर हुई बड़ी कार्यवाही

महोबा: छतरपुर जिले के नौगांव नगर की सीमा पर स्थित उत्तरप्रदेश के ग्राम खमा में संचालित एक पेट्रोल पर रविवार को जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। दरअसल इस पेट्रोल पंप पर मिलावट युक्त ईंधन का विक्रय किया जा रहा था, जिसकी जांच में पुष्टि होने के बाद अधिकारी ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम खमा में स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के मेसर्स पारस पेट्रोल पंप पर मिलावटयुक्त ईंधन बेचे जाने की जानकारी अधिकारियों को मिली थी, साथ ही पिछले दिनों एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसे संज्ञान में लेकर जिला पूर्ति अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर पेट्रोल-डीजल के सैंपल लेकर पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया।
बताया गया है कि, विगत शनिवार की दोपहर खमा के पेट्रोल पंप पर किसी दूसरी कंपनी के ईंधन का टैंकर खाली किया गया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी मिलने के बाद जिले के डीएसओ ने जांच पड़ताल की जिसमें पेट्रोल पंप के स्टॉक रजिस्टर एवं टैंक के मिलान के साथ डिलेवरी मशीन की रीडिंग में अंतर मिला। कंपनी की इनवॉइस की डेंसिटी और पेट्रोल और डीजल की डेंसिटी में भी अंतर पाया गया, जिसके बाद प्रशासन ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया है।
●इनका कहना है..
पेट्रोल पंप का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसे संज्ञान में लेकर जिला आपूर्ति अधिकारी को भेज कर जांच कराई गई। जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर पंप को सील कर दिया गया है। प्रशासन के साथ-साथ एचपी कंपनी के अधिकारी भी कार्यवाही करेंगें। कंपनी और जिला आपूर्ति अधिकारी की रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्यवाही होगी।

ikvnews
Author: ikvnews

ikvnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • jal hai to kal
  • jm

यह भी पढ़ें