अरविन्द कुशवाहा/कुरारा विकासखंड क्षेत्र की जल्ला विद्युत सब स्टेशन से आसपास के गांवों में बीसो साल पुरानी जर्जर विद्युत लाइनों से विद्युत आपूर्ति की जा रही है वही इन लाइनों के पोल आड़े तिरछे होकर तीर कमान बनकर गए हैं जिससे विद्युत लाइनों के तार जमीन से कुछ दूरी पर झूल रहे हैं झूलते तारों में विद्युत प्रवाह होने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, क्षेत्र के जल्ला विद्युत सब स्टेशन से जखेला भैसापाली छोटी पाली मलहरा आदि गांव को विद्युत आपूर्ति 20 साल पुरानी जर्जर तारों से की जा रही है। जो तेज हवा बारिश में इन गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है, भैसा पाली गांव के ग्रामीण रामरतन, मोर सिंह, श्रीपाल आदि ने बताया कि इन झूलती विद्युत लाइनों के नीचे से निकलना पड़ता है जिससे सदैव ग्रामीणों को हादसा होने की चिंता लगी रहती है जब इस बाबत अवर अभियंता भारत सैनी से शिकायत की गयी तो उन्होंने बताया कि इन लाइनों का एस्टीमेट बनाकर बांदा भेजा जा चुका है स्वीकृत होने पर काम शुरू कराया जाएगा
- बात पते की
- विचार
- प्रेरणा
- November 28, 2024 4:11 am