अरविन्द कुशवाहा /मंगलवार को सुबह से हुई तेज बारिश से कुरारा कस्बे के वार्ड नंबर 3, 4 व 9 में जल भराव होने पर नगर पंचायत अध्यक्ष आशारानी कबीर ने कचरे से जाम नाले को मौके पे खड़े होकर साफ करवाया।
मंगलवार को सुबह से ही जोरदार बारिश शुरू हुई जो करीब तीन चार घंटे लगातार होती रही जिससे कस्बे के कई भागों में जलभराव की समस्या हो गयी, इसकी सूचना जैसे ही नगर पंचायत अध्यक्ष आशारानी कबीर को लगी तो उन्होंने तुरंत ही सफाई कर्मियों को जलभराव वाले स्थान लालमन पुलिया और भौली रोड के लिए रवाना कर दिया और स्वयं भी मौके में पहुँचकर कचरे से जाम नाले को वहीँ अपने सामने साफ कराया और कहा कि मेरा कार्यकाल अभी शुरू ही हुआ है पर जैसा हमने वादा किया था नाले की सफाई को हम प्राथमिकता से करा रहे हैं काम बड़ा है समय लगेगा पर आने वाले समय में परेशानी नहीं होगी। इसके बाद उन्होंने नगर में जलभराव की स्थिति का जायजा लेने के लिए कई वार्ड का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक मुन्नू सिंह और अन्य लोग भी साथ में मौजूद रहे।