नितेन्द्र झाँ/महोबा / उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिस के क्रम में जनपद के विभिन्न स्थानों पर प्रचार प्रसार के लिए यातायात बोर्ड लगवाए गए हैं, बैनर जनपद के सभी तहसीलों के साथ-साथ जिला मुख्यालय पर भी लगाया गया है। जिले के विभिन्न स्थानों पर प्रचार वाहन के द्वारा सड़क सुरक्षा को जागरूक किया जा रहा है। क्रम में आज महोबा जनपद के श्रीनगर क्षेत्र में विभिन्न कोचिंग संस्थानों और छोटे वाहन ऑटो रिक्शा ई रिक्शा मोटर साइकिल लोडर के वाहन स्वामी और चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया और बताया गया कि हेलमेट का प्रयोग हमेशा करें, मोबाइल फोन का प्रयोग वाहन चलाते समय ना करें,सीट बेल्टका प्रयोग करें ,नशे की हालत में वाहन को ना चलाएं ,गलत दिशा में वाहन ना चलाएं, और शपथ दिलाई गई कि इन सब नियमों का पालन सभी वाहन चालक स्वयं करते हुए अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करेंगे। सुनील दत्त ने बताया कि जनपद के सभी विद्यालयों में बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से बच्चों को यातायात जागरूकता हेतु शपथ पत्र दिलाए जाने के लिए निवेदन किया है और उन्हें शपथ पत्र भेज दिया गया है।
- बात पते की
- विचार
- प्रेरणा
- November 27, 2024 6:35 pm