नितेन्द्र झाँ/महोबा – सचिव नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन/ जनपद के नोडल अधिकारी श्री रविंद्र की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी श्री मनोज कुमार की उपस्थिति में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में सचिव महोदय ने 22 जुलाई 2023 को होने वाले वृक्षारोपण जन आंदोलन को सफल बनाने और शत-प्रतिशत वृक्षों को रोपित किए जाने पर जोर देते हुए कहा कि जो वृक्ष रोपित किया जाए उसकी देखभाल की भी जिम्मेदारी निभाई जाए और जीवन जीने के लिए पर्यावरण को बचाना है तो वृक्ष लगाकर उसे बड़ा करना भी हम सबका दायित्व है, जिससे कल के इस जन आंदोलन मैं जनपद वासी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और कार्यक्रम को सफल बनाएं। जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम की सारी तैयारियां कर ली गई है सभी नोडल अधिकारी अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक स्थानों पर भ्रमण करके वृक्षारोपण कराएं। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण की फोटो तथा वीडियो भी उपलब्ध कराएं, जिससे जियो टैगिंग में आसानी रहे और फोटो तथा वीडियो शासन को भी भेजी जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके गर्ग, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे जुबेर बेग सहित सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
- बात पते की
- विचार
- प्रेरणा
- November 27, 2024 6:01 pm