# आकांक्षा समिति की सदस्यों ने बच्चों को दिए फलदार पौधे
# वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों से पूछा कुशलक्षेम, वितरित किया फल व मिष्ठान्न
हमीरपुर/मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान के क्रम में आज आकांक्षा समिति की सदस्यों द्वारा समिति की अध्यक्ष श्रीमती डॉ अंजना त्रिपाठी धर्मपत्नी जिलाधिकारी की अगुवाई में मुख्यालय के कल्पवृक्ष परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर आकांक्षा समिति के अन्य सदस्यों श्रीमती पूनम यादव धर्मपत्नी एडीएम नमामि गंगे, श्रीमती तारा यादव धर्मपत्नी एडीएम न्यायिक, श्रीमती रजिया अंजुम धर्मपत्नी डिप्टी कलेक्टर श्री खालिद अंजुम व परियोजना निदेशक डीआरडीए साधना दीक्षित ने वृक्षारोपण किया।
इस मौके पर आकांक्षा समिति की सदस्यों ने वहां उपस्थित बच्चों से संवाद कर उन्हें फलदार पौधे देकर घरों में लगाने हेतु प्रोत्साहित किया तथा उन्हें मिष्ठान वितरित किया। तत्पश्चात उन्होंने कल्पवृक्ष में दर्शन पूजन किया। इस दौरान कल्पवृक्ष में लगे पुष्प ने उन्हें विशेष आकर्षित किया।
एक अन्य कार्यक्रम में आकांक्षा समिति की सदस्यों ने वृद्ध आश्रम पहुंचकर वृद्धजनों को फल मिष्ठान आदि वितरित किया तथा उनसे संवाद कर उनका कुशल क्षेम पूछा। इस मौके पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सुमेरपुर की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। श्री बादल ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। छात्रा महक ने कान्हा रे पर नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं आराध्या ने देश मेरे पर नृत्य प्रस्तुत किया। छात्राओं नैंसी, तमन्ना ,दीक्षा ,दिव्यांशी ,चाहत ,कंचन ,मालती एवं अंशिका ने गीत सावन लाग्यो रे पर सामूहिक लोक नृत्य प्रस्तुत किया।तत्पश्चात वहां पर 70 वर्षीय वृद्ध रामदेवी ने जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया । इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर आकांक्षा समिति की सभी सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की। तत्पश्चात आकांक्षा समिति की सदस्यों द्वारा प्रस्तुति देने वाली सभी छात्राओं को मिष्ठान वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जलीस खान ने किया इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी राम शंकर पटेल ,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राम लखन गुर्जर, ईओ नगर पालिका हमीरपुर अनुपम शुक्ला तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।
सूचना विभाग हमीरपुर