आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पे कुरारा नगर पंचायत में हुआ ध्वजारोहण और वृक्षारोपण का कार्यक्रम। आपको बताते चले कि भारत की स्वतंत्रता के ७६वें स्वतन्त्रता दिवस पर कुरारा नगर पंचायत में हुआ कार्यक्रम का आयोजन, नगर पंचायत अध्यक्ष आशारानी कबीर ने सुबह १०:१५ पे अपने सभी सभासदों और आये हुए अतिथियों के साथ ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान के बाद पञ्च प्रण (शपथ) के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ, कुरारा के वरिष्ठ समाजसेवी श्यामदास विश्वकर्मा ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता का महत्त्व और इसे प्राप्त करने में हुए त्याग के विषय में बताया, उसके पश्चात् भाजपा नेता रामविलास वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता ने क्रमशः स्वतंत्रतादिवस के महत्त्व के बारे में उपस्थित जनों को बताया वहीँ कन्या पाठशाला की बच्चियों राष्ट्र भक्ति गानों में नृत्य द्वारा बहुत ही सुन्दर प्रस्तुतियाँ हुईं जिन पर अतिथियों ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए नगद पुरस्कार दिए अध्यक्ष आशारानी जी ने भी बच्चों को २१०० का नगद पुरस्कार दे सम्मानित किया, इंडिया खोज विचार के प्रधान संपादक सुशील सोनी ने अपने उद्बोधन में लोगों से देश के लिए वर्ष में सिर्फ एक या दो दिन समय न देके प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में बदलाव कर स्वच्छता, निसहाय की सहायता, और अपने राष्ट्रीय व व्यक्तिगत चरित्र में सुधार कर देश को समर्पित करें, ब्लॉक प्रमुख आशीष पालीवाल ने बलिदानियों के सपने का भारत बनाने का आवाहन किया जिसके लिए उन्होंने अपने प्राणों को न्योछावर किया, कार्यक्रम के अंत में नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में सभी को सम्बोधित करते हुए कहा की मैं उन बलिदानियों के दिखाए मार्ग में चलकर आप सभी के सहयोग से कुरारा में वो परिवर्तन लाने का प्रयत्न करूंगी जिसका सपना मेरे कुरारा नगरवासी लम्बे समय से देख रहे हैं। आज के इस पावन अवसर पर अध्यक्ष महोदया ने कुरारा के तीनों स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्यों को शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का कुशल सञ्चालन सोम प्रकाश चौरसिया ने किया और कार्यक्रम में कैलाश चौरसिया, राजकुमार सोनी ,गोविन्द प्रजापति, लाला शुक्ला, पंकज राजावत, टप्पू सिंह, राजीव तिवारी, ग्रीश पालीवाल, सहित नगर के कई सम्मानित नगरवासी उपस्थित रहे।
आज लगाए गए ७६ पौधे
टाउन एरिया में ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात नगर पंचायत अध्यक्ष आशारानी कबीर, ईओ अनुपम शुक्ल, नगर पंचायत के बाबू नरेंद्र सिंह व अमित द्विवेदी और विहिप प्रखंड मंत्री सुशील सोनी,सोनू कुटार आदि ने अमृत वाटिका पहुंच कर वहां आम, नीबू , जामुन, नीम आदि ७६ पौधों का रोपण ७६वें स्वतंत्रता दिवस पर किया.
- बात पते की
- विचार
- प्रेरणा
- November 27, 2024 7:19 pm