हमीरपुर के कुरारा कस्बे में विगत १९ वर्षों से महासाधना महोत्सव होता आ रहा है जिसे प्रसिद्ध रामकथा वाचक व लोकप्रिय समाजसेवी कुरारा निवासी शिवनारायण तिवारी (भौंता महाराज) हर वर्ष आयोजित करते हैं। इस कार्यक्रम का प्रारम्भ २००३ में टीचर्स डे के दिन से हुआ था जिसमे साप्ताहिक शतचंडी यज्ञ, राम कथा , भगवत कथा, राम लीला , कवि सम्मलेन सहित विविध सम्मान समारोह, भगवान विश्वकर्मा पूजन और विश्राम दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन होता है उस समय यह कार्यक्रम ११ दिनों का होता था पर समय के साथ इसमें बदलाव हुए और विगत ५ वर्षों से यह कार्यक्रम १७ दिवसीय हो गया जिसमे सुन्दर कांड पाठ, आल्हा गायन, अखंड दुर्गा चालीसा का पाठ बढ़ाया गया है। इस वर्ष १ सितम्बर २०२३ से शुरू होकर १७ सितम्बर तक चलेगा बीसवां महासाधना महोत्सव, इंडिया खोज विचार से बात करते समय शिवनारायण जी ने बताया की समाज के हित के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है होने वाले शतचंडी यज्ञ में माँ से सभी की खुशहाली की प्रार्थना की जाती है और सम्मान समारोह के माध्यम से नारियों, बुजुर्गों, प्रतिभा आदि का सम्मान किया जाता है और भंडारे में पूरे ब्लॉक का न्योता होता है। जब हमने इस सब की व्यवस्था कहाँ से होती इस बारे में पूछा तो तिवारी जी ने कहा करने वाली तो मातारानी है हम तो निमित्त मात्र हैं वर्षभर कथा करने पर मातारानी जो देती हैं उसी से उनकी सेवा करते हैं यदि उनकी प्रेरणा से किसी ने दिया तो स्वीकार है अन्यथा मांगते किसी से नहीं। तिवारी जी सिर्फ यहीं नहीं करते बल्कि विगत १५ वर्षों से बेटियों की शादी करवाते आ रहे हैं इस वर्ष १६वां आदर्श सामूहिक विवाह समारोह १७ दिसंबर को आयोजित होना है और ये सारे कार्यक्रम वो अपने निवास से ही करते हैं।
महासाधना महोत्सव में होने वाले कार्यक्रम –