- रेलवे ठेकेदार दबंगई से कर रहा है गुणवत्ता से खिलवाड़
महोबा भ्रष्टाचार की बुनियाद पर रेलवे ठेकेदार द्वारा बनाये जा रहे तोरणद्वार के एक पिलर की बाहरी दिवार टूट कर गिर गई।उक्त कार्य स्टोनडस्ट से कराया जा रहा है।
उपरोक्त संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इन दिनो महोबा रेलवे स्टेशन को सजाने और सवारने का काम किया जा रहा है है इसी कडी मे रेल प्रशासन द्वारा एक तोरणद्वार का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसमें कार्यदायी ठेकेदार द्वारा शासकीय कार्यो मे प्रतिबंधित स्टोनडस्ट (पत्थर की धूल) का इस्तेमाल किया जा रहा है।
हैरत की बात तो यह है कि रेलवे के उच्च अधिकारियों की नाक के नीचे भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है।
बीते रोज स्टोनडस्ट से निर्मित पिलर की बाहरी हिस्से की दिवार चटख कर गिर गई।
आपको बताते चलें कि इन दिनों महोबा रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य को मानीटरिंग करने की व्यवस्था रेलवे करता है परंतु सुविधा शुल्क मे सभी बंदिशें तोड दी जाती है।
अब दिलचस्प बात होगी कि रेल प्रशासन इस भ्रष्टाचार पर पर्दा डालता है या कार्यवाही?
Author: Nitendra Jha
Executive Editor