ब्यूरो/कुरारा/ आज से शारदीय नवरात्रों की शुरुआत हो गयी कुरारा नगर में कई दिनों से आज की तैयारियां की जा रही थीं, मंदिरों की साफ़ सफाई और झांकी पंडालों को बनाया जा रहा था, कुरारा में लगभग १० से ज्यादा जगहों पर माँ दुर्गा की झांकियां सजाई जाती हैं। कुरारा के शक्तिपीठ के रूप में विख्यात बड़ी माता मंदिर जहाँ माता की मूर्ती का भव्य श्रंगार होता है साथ ही कन्याओं को अलग अलग दिनों में माता के स्वरूपों में सजाकर झांकी प्रस्तुत की जाती है जो बड़ी ही मनमोहक होती है,आज माता शैलपुत्री की भव्य झांकी के दर्शन कर भक्त मंत्रमुग्ध हो गए कुरारा में सभी भक्त पहले बड़ी माता मंदिर आते हैं वहां की आरती जो सायं ७:३० होती है कर दर्शन करते हैं फिर कुरारा में अन्य स्थानों पर जहाँ माता की झाकियां सजाई जाती हैं उनका दर्शन लाभ लेते हैं आज प्राथन दिन था इस लिए ज्यादा भीड़ नहीं हुई पर एक दो दिनों में ही कुरारा की सडकों में भक्तों की भारी भीड़ दिखाई देगी।
बड़ी माता मंदिर में झांकी सजाने की जिम्मेदारी कुरारा निवासी सरकारी अध्यापक संजय सिंह उठाते हैं जो बड़ी माता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष भी हैं
बड़ी माता मंदिर में माता के भव्य दर्शन
बड़ी माता मंदिर में माता शैल पुर्त्री के शृंगार में कन्या की मनोहक झांकी
रामलीला मैदान में माता की झांकी का पंडाल
मुख्य बाजार में दुर्गा परिवार द्वारा सजाया गया माता का भव्य झांकी पंडाल
छोटी माता मंदिर समीप स्थित माता का झांकी पंडाल