राजेश कुमार श्रीवास, असिस्टेंट कमाण्डेंट रैपिड ऐक्शन फोर्स को मिले उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र
#महोबा(नितेन्द्र झाँ) आर ए एफ मे पदस्थ राजेश कुमार श्रीवास, असिस्टेंट कमाण्डेंट, 101 बटालियन,शान्तिपुरम्, फाफामऊ, प्रयागराज को अपनी कर्तव्य निर्वहन के दौरान उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए प्रदान किए गए कई प्रशस्ति पत्र।
ज्ञात हो कि, अगस्त/सितंबर, 2023 में नूंह, मेवात (हरियाणा) में कई स्थानों पर सांप्रदायिक हिंसा के कारण कानून और व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हुई थी। श्री कुमार ने स्थित को संभालने में सराहनीय प्रयास करते हुए उत्कृष्ट कार्य किया। इसके लिए श्री जसबीर सिंह संधू आईजीपी, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, पश्चिमोत्तर सेक्टर, चण्डीगढ शुभकामना एवं प्रशंसा पत्र सम्मानित किया । इसी क्रम मे जिला नूंह, (हरियाणा) में ‘जलाभिषेक यात्रा’ के दौरान कानून और व्यवस्था स्थापित करने में अच्छे प्रयासों के लिए इसके लिए पुलिस महानिरीक्षक दक्षिण रेंज रेवाडी, हरियाणा ने भी इनको प्रशंसा पत्र से समान्नित किया
इसके पूर्व श्री कुमार ने जनपद प्रयागराज में आयोजित माघ मेला-2023 के अवसर पर देश-विदेश से करोड़ो की संख्या में आये हुए श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों, साधु-सन्तों एवं महात्माओं को सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध कराते हुए कानून और व्यवस्था की स्थिति को संभाला कर अपना उत्कृष्ट योगदान दिया था। अपने कर्तव्य निर्वहन के प्रति सराहनीय कार्य के लिए भी उनको अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन श्री भानु भास्कर (IPS) प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया था।
पिछले वर्ष भी श्री राजेश कुमार ने गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव-2022 को संपन्न कराने में बहुमूल्य योगदान दिया था। इसके लिए ,महानिदेशक, कुलदीप सिंह ने श्री कुमार को प्रशस्ति डिस्क एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया था।
श्री राजेश कुमार श्रीवास मूलतः हमीरपुर जिले के पारा ओझी पोस्ट टिकरौली के निवासी हैं।
Author: Nitendra Jha
Executive Editor