बाबा साहब सिर्फ एक नाम ही नहीं एक विचार है, उनके बताए रास्ते पर चलकर ही हम भारत का निर्माण कर सकते हैं:- जिलाधिकारी
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिवार सहित दी श्रद्धांजलि
#महोबा (नितेन्द्र झाँ) आज जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में भारतीय संविधान के रचयिता और समाज सुधारक डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर चित्र का माल्यार्पण करते हुए पुष्प अर्पित किए।
उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान के रचयिता और समाज सुधारक डॉ. भीम राव अंबेडकर की आज 67 वीं (06 दिसंबर 1956) महापरिनिर्वाण दिवस है। राष्ट्र आज बाबा साहब की पुण्यतिथि मना रहा है।
बाबा साहब का पूरा जीवन देश सेवा को समर्पित था। उन्होंने अपना पूरा जीवन दलित वर्ग को समाज में समानता दिलाने के लिए संघर्ष में लगा दिया। उनके विचारों ने लाखों लोगों को प्रेरित किया। उनका स्पष्ट कहना था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। यह स्वतंत्रता हमें अपनी सामाजिक व्यवस्था को सुधारने के लिए मिली है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का सपना था कि समता मूलक समाज की स्थापना किये बिना राष्ट्र के विकास की कल्पना के बारें में सोच ही नहीं सकते है। हमें बाबा साहब के मार्ग दर्शन पर चलना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कहा कि बाबा साहब को जानने के लिए उनके विचारों को पढ़ने की जरूरत है। बाबा साहब सिर्फ एक नाम ही नहीं एक विचार है। जिन्होंने समाज को हमेशा राह दिखाया है। हम लोगो को उनके बताये रास्ते पर चलना है तभी हम भारत का निर्माण कर सकते है।
भारतीय संविधान के रचयिता और समाज सुधारक डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे जुबेर बेग, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार, डिप्टी कलेक्टर मृत्युंजय मिश्रा ने भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए उन्हें याद किया।
इस मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी राजीव तिवारी सहित विभिन्न अनुभागों के पटल सहायक/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Author: Nitendra Jha
Executive Editor