ब्यूरो/कुरारा/भारत में हर छै माह में कंही न कहीं चुनाव होता ही है और लोक तंत्र में वोट डालना सबसे बड़ा कार्य है इसलिए सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं मतदाताओं को को जागरूक करती ही रहती हैं इसी क्रम में कुरारा कस्बे के राजकीय इण्टर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा कुरारा के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कि वो चुनाव के दौरान वोट डालें और जिनका वोटर आईडी नहीं बना वो अपना पंजीयन भी कराये रैली निकली गयी, रैली का शुभारम्भ कुरारा नगर पंचायत की चेयरमैन श्रीमती आशारानी कबीर जी ने फीता काटकर किया, रैली राजकीय इण्टर कॉलेज से कुरारा के मुख्य स्थानों में घूमी, इस दौरान छात्र छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई नारे भी लगाए। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र कुमार सहित सभी अध्यापक व अनेक छात्र उपस्थित रहे।
Author: ikvnews
Post Views: 498