कुरारा के राम नारायण नौघड़ा द्रणोमर वैश्य बालिका इंटर कॉलेज में आज बाबा साहब के निर्वाण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे बाबा साहब को याद कर उन्हें सादर नमन किया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ बाबा साहब और माता सरस्वती जी की प्रतिमा में पुष्प चढ़ा कर किया गया पश्चात् विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड मंत्री सुशील कुमार सोनी ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए बाबा साहब के विषय में बताते हुए कहा कि बाबा साहब का सपना उत्तम और उत्कृष्ट भारत का था उनके सपने को पूरा काने की जिम्मेदारी हम सब की है अतः हम सभी को अच्छे चरित्र निर्माण के साथ शिक्षा ग्रहण कर देश निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए, कार्यक्रम में हमीरपुर से पधारे विकास निगम जी ने बच्चों को स्वच्छता के विषय में जागरूक किया और उन्हें शपथ दिलाई की वे आगे भी अपने जानने वालों को स्वच्छता के लिए जागरूक करेंगी, मातृशक्ति की संयोजिका डॉ गीता गुप्ता जी ने बच्चों को अपने जड़ों से जुड़े रहने और अपनी संस्कृति को गौरव के साथ अनुसरण करने की बात कहीं वहीँ विद्यालय के प्रबंधक सीताराम गुप्ता जी ने सनातन के विषय में बड़ी ही सारगर्भित बातें बच्चों के बीच रखी और उन्हें इसके अनुसार के लिए कहा उन्होंने बताया कि इसी ज्ञान के चलते हम विश्वगुरु थे। कार्यक्रम का सञ्चालन विद्यालय की प्राचार्य मांडवी शर्मा जी ने किया कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं सहित सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया।