राज्य सैनिक बोर्ड द्वारा प्रकाशित है स्मारिका
महोबा (नितेन्द्र झाँ) इस वर्ष 07 दिसम्बर 2023 को भारतीय सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का शुभारम्भ लेoकर्नल भवनी सिंह, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी महोबा के द्वारा जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी को प्रतीक झंडा लगाकर हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने राज्य सैनिक बोर्ड प्रकाशित सशस्त्र सेना झण्डा दिवस स्मारिका का भी विमोचन किया।
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का मुख्य उददेश्य देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के प्रति अपना आभार एवं सम्मान प्रकट करना है। तथा राष्ट्रीय एकता की भावना को जनजन में जाग्रत रखना है। जिलाधिकारी महोदय ने महोबा जनपद के समस्त नागरिकों व कार्यालयाध्यक्षों/ विभागाध्यक्षो/कालेजों से अधिक अधिक दान देने की अपील की है, जिसका उपयोग युद्ध में शहीद सैनिकों तथा अपंग सैनिको के परिवारों के कल्याणकारी योजनाओं में होता है व उनका मनोबल ऊँचा रहता है।
यह भी अवगत कराना है कि दान स्वरूप एकत्रित धनराशि नगद या रेखांकित चैक द्वारा जिला सैनिक एवं पुनर्वास अधिकारी, पठा रोड निकट पावर हाउस महोबा के कार्यालय में जमा कर रसीद अवश्य प्राप्त करें।
Author: Nitendra Jha
Executive Editor