एक वर्ष में 376 चौपाल आयोजित कर 1150 शिकायतों का निस्तारण किया गया
महोबा (नितेन्द्र झाँ) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम चौपाल गांव की समस्या, गांव में समाधान के आयोजन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पत्रकार वार्ता/जनप्रतिनिधि संवाददाता सम्मेलन विकास खंड सभागार कबरई में संपन्न हुआ।इस अवसर पर माननीय सांसद कु0 पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने पत्रकारों से प्रेस वार्ता में कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी विकास खण्डो में चौपाल का आयोजन किया जा रहा है, दिनांक 29.12.2022 के क्रम में जन समस्याओं का निराकरण एवं पारदर्शिता राज्य सरकार की प्राथमिकता के दृष्टिगत इस कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए दिनांक 23.12.2022 से ग्राम चौपाल के आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया था।इस आयोजन के पूर्व ग्रामवासियों को अपनी समस्याओं के निदान हेतु विभिन्न विभागों में जाना पड़ता था, जिस कारण से उनका अनावश्यक रूप से समय व धन व्यय होता था। शासन की मंशा के अनुरूप इस आयोजन को जनहित में सफल बनाये जाने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर रोस्टर तैयार कर ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा रहा है, इस आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत ग्रामवासियों को विभिन्न प्रकार की छोटी समस्याओं के निराकरण हेतु जो ग्राम पंचायत से संबंधित है समस्याओं से जन चौपाल में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों को अवगत कराते हैं एवं प्राथमिकता को देखते हुए ग्राम चौपाल में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर ही शिकायतों का निराकरण करते हैं। शासन की इस महत्वाकांक्षी ग्रामीण चौपाल का आयोजन को प्रारंभ हुए दिनांक 30.12.2023 को 1 वर्ष पूर्ण हो चुका है। ग्रामीण क्षेत्र में शिकायतों के निवारण हेतु सरकार का जनहित में एक बहुत सफल प्रयास रहा है कार्यक्रम के आयोजन से ग्रामीणों में प्रशासन एवं शासन के प्रति विश्वास की भावना पैदा हुई है। माननीय सांसद जी ने बताया कि दिनांक 6.1.2023 से 29.12.2023 तक कुल जनपद में 376 चौपालों का आयोजन किया गया, जिसमें से कुल 1181 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 1150 शिकायतो का गांव में ही समस्या का निस्तारण किया गया। उसी के सापेक्ष 31 शिकायत शेष लंबित है उनका भी निस्तारण तत्काल किया जाएगा। दिनांक 8 दिसंबर 2023 के माध्यम से दिनांक 28.12.2023 से 30.12.2023 तक कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिसके अंतर्गत दिनांक 29.12.2023 को विशेष चौपाल का आयोजन किया गया है दिनांक 28.12.2023 से 30.12.2023 तक इस कार्यक्रम की पहली वर्षगांठ भव्यता पूर्ण ढंग से मनाए जाने हेतु तीन दिवसीय कार्यक्रम ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहे हैं, जिसमें ग्राम पंचायत ब्लॉक, तहसील एवं जनपद स्तर पर दिनांक 28.12.2023 को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया है। दिनांक 29.12.2023 को जनपद की चारों विकास खण्डो की ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया तथा दिनांक 30.12.2023 को प्रेस वार्ता का आयोजन एवं समूह के उत्पादन का प्रदर्शनी का आयोजन मेले के रूप में विकासखंड कबरई में किया गया। माननीय सांसद जी ने समूह के द्वारा लगाई गई स्टालों का अवलोकन किया तथा महिलाओं को अपने कार्य को इससे भी अच्छा काम करने के लिए प्रेरित किया गया। माननीय सांसद जी ने महिला हिंसा रोकने के लिए शपथ दिलाई तथा प्रधानगणो व कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, जिला विकास अधिकारी पंकज यादव, खंड विकास अधिकारी कबरई सौम्या पांडे, जिला कृषि अधिकारी, दुग्ध निरीक्षक सुशील शर्मा सहित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Author: Nitendra Jha
Executive Editor