महोबा 8/जनवरी/2024 राजकीय बालिका हाई स्कूल सिजहरी जनपद महोबा विद्यालय प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती सरिता पटेल जी की उपस्थिति में नारी शक्ति सड़क सुरक्षा यातायात नियमों की जानकारी एवं वार्षिक परीक्षा को लेकर एक विचार गोष्ठी व जन जागरण अभियान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बुंदेलखंड के समाजसेवी राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न उपाधि से सम्मानित संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव बुंदेलखंड द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया सर्वप्रथम कुमारी शिक्षा राजपूत का जन्म उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया तथा बुंदेली संस्कृति लोग विद्या और बालिका संरक्षण को लेकर के कुमारी प्रतिमा एवं कुमारी अंजली दो बेटियों ने सुंदर-सुंदर अपने गीत प्रस्तुत किया और विचार रखें इस अवसर पर पद पूजन कर उनका साहित्य सामग्री देखकर सम्मानित भी किया गया संस्था की छात्रा संतोष कुमार कुशवाहा नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहने तथा समय सारणी बनाकर पढ़ने के लिए उसे छात्र का भी सम्मान किया गया।
संस्था के प्रभारी प्राचार्य सरिता पटेल ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वार्षिक परीक्षा है 1 मार्च से शुरू हो रही हैं इसलिए विद्यार्थियों को प्रतिदिन परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत जाने के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है और विद्यार्थियों को समय सारणी बनाकर पढ़ने की शिक्षा दी जा रही है इसी विषय पर बुंदेलखंड के समाजसेवी एवं राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न उपाधि से सम्मानित संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव द्वारा विद्यालय में विद्यार्थियों को जो नैतिक शिक्षा व्यवहारिक जीवन और विचार रखे गए उनकी विद्यार्थियों को नारी शक्ति शक्ति मिशन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह जैसी को प्रथाओं को समाप्त करने पर्यावरण संरक्षण सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा एवं वार्षिक परीक्षाओं को लेकर विभिन्न प्रकार की विचारधारा से प्रभावित किया नैतिक शिक्षा की कहानियों के माध्यम से उनके मन को प्रसन्न कर उनको बुराइयों से दूर रहकर राष्ट्र भक्ति देश भक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह बुंदेलखंड क्षेत्र में अपनी मोटरसाइकिल से तन मन धन से समर्पित होकर शिक्षा संस्कृति संस्कारों नैतिक शिक्षा विभाग जीवन नशा मुक्ति यातायात नियमों की जानकारी जैसे महत्वपूर्ण विषय को लेकर के विद्यालय में पहुंचे और उन्होंने सर्वप्रथम विद्यालय से ऐसे पांच छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जो समय सारणी बनाकर वार्षिक परीक्षा की तैयारी करने में लगे हैं सभी छात्रों को वार्षिक परीक्षा की तैयारी में समय सारणी बनाकर पढ़ने की प्रेरणा व शपथ संकल्प दिलाया गया । विद्यालय प्रधानाचार्य सीमा यादव ने दूरभाष पर अपने संदेश में कहा कि मैं विद्यालय में जरूर नहीं हूं लेकिन मेरे विद्यालय में। समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा नाइंथ एवं 10वीं व बारहवीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्तम लेने की प्रेरणा दी गई और उन्हें विभिन्न प्रकार की नैतिक विचारों से प्रभावित करके चरित्रवान बनाकर उच्च शिक्षा व संस्कार ग्रहण करने पर बल दिया। समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा विद्यालय की छात्राओं को सम्मानित भी किया गया । विद्यालय परिवार उनका आभार व्यक्त करता है । विद्यालय की शिक्षक रेनू शान्डिल आरती सुरौठिया कुसुम यादव शिक्षकों ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की है।