पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक है स्थाई समिति का गठन
जिला सूचना अधिकारी की नियुक्ति की भी उठाई मांग
महोबा ब्यूरो- ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद महोबा इकाई द्वारा महामहिम राजपाल को सम्बोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पत्रकार स्थाई समिति का गठन किए जाने की मांग की गई है।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद महोबा इकाई के जिला अध्यक्ष जमाल कादरी व मंडल अध्यक्ष यूनुस खान के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी महोबा मृदुल चौधरी से मिला और उन्हें महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन देकर पत्रकार स्थाई समिति का शीघ्र गठन करने की मांग करते हुए कहा कि महामहिम राज्यपाल के शासनादेश के अनुसार पत्रकारों व प्रशासन के मध्य सामाजिक सौहार्द एवं आपसी सामंजस्य स्थापित हेतु पत्रकार स्थाई समिति का गठन जनपद में होना चाहिए, लेकिन महोबा जनपद में दो वर्षों से गठन नहीं हुआ है, जिससे पत्रकारों के उत्पीड़न व पत्रकारों का कर्मचारियों तथा अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के मध्य आपसी सामंजस्य स्थापित नहीं हो पा रहा है। इस लिए में पत्रकार स्थाई समिति का शीघ्र गठन किया जाना अति आवश्यक है। पत्रकार स्थाई समिति के गठन के सम्बन्ध में जिला सूचना अधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण है, अतः जनपद में जिला सूचना अधिकारी की नियुक्ति अति आवश्यक है। इस अवसर पर जिला महामंत्री देवेन्द्र अरजरिया, संगठन के जिला उपाध्यक्ष हरिदर्शन नायक, महेश नायक, मंडल सचिव रोली गुप्ता, इलयास अहमद, हरी सिंह राजपूत,चन्द्रशेखर रिछारिया, अनिल सेन, फैजान अली, अनिल तिवारी, हरिसिंह वर्मा, इफ्तखार अली, राजू पटैरिया, महेन्द्र सोनी, समीर खान, अरूण, शान मोहम्मद, नरेंद्र अग्रवाल, हुकुम सिंह, तीरथ सिंह, अजय व्यास, समन्त सिंह, रविन्द्र खरे, राजू पटैरिया आदि लोग उपस्थित रहे।