किशोरावस्था में चल रहे युवकों के हाथो मे सुगमता से पहुंच रही है पुडिया
पुलिस और आबकारी विभाग की मिली भगत से फलफूल रहा है मादक धंधा
#महोबा (नितेन्द्र झाँ) सरकार जहां देश के युवाओं का भविष्य सुधारने की दिशा में पुरजोर कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी ओर शहर के राठ चुंगी, बिलवई चुंगी, जिकारियापीर , आलमपुरा, पान मंडी के पास , मीना बाजार की गली, पी.डब्ल्यू .डी. आफिस के पास नशे के कारोबारी युवाओं का भविष्य गर्त में ढकेलने में लगे हुए हैं।
चौंकाने वाली बात ये है कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा होने के बावजूद गांजे के तस्कर बेधड़क नशे के कारोबार को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी क्षेत्र में पैर जमाए बैठे गांजा के काले कारोबारी बेधड़क गांजे के व्यापार को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं वहीं युवाओं की जिंदगियां गांजे के कश में धुआं बन कर उड़ रही हैं।
बताया गया है कि गांजे के काले कारोबारी पान की गुमटियों से लेकर किराना दुकानों मे भी अवैध रूप इस गांजे के काले कारोबार को बड़ी चतुराई से चला रहे है। हालाँकि अत्यधिक मात्रा में व्याप्त नशा लोगों की नसों में जहर बन कर दौड़ रहा है अब इन पर प्रतिबंध लगा पाना प्रशासन के लिए संभव नही है।
वहीं गांजे के नशे में पूरी तरह बर्बाद हो चुके युवाओं के परिवार वालो का तो यह मानना है कि क्षेत्र में धड़ल्ले से फल फूल रहा नशे के कारोबार को पुलिस संरक्षण प्राप्त है। नशे के सौदागर अपनी काली कमाई का कुछ हिस्सा सफेद पोस नेताओं व विभाग को समय-समय पर पहुंचाते रहते हैं। इसीलिए आज अत्यधिक मात्रा में नशा युवाओं की रगों में जहर बन कर दौड़ रहा है। क्योंकि जिस मादक पदार्थ की बिक्री पर शासन ने रोक लगा रखी है उसकी बिक्री, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा होने के बावजूद प्रतिबंधित नही है।
Author: Nitendra Jha
Executive Editor