Ikv News

R.N.I.NO.UPHIN2016/69875

Search
Close this search box.

बिना चिकित्सक के पर्चे पर दवा बेच रहे मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग इंस्पेक्टर की छापामारी

 

आठ संदिग्ध दवाओं के नमउनए जांच हेतु भेजे गये

#महोबा (नितेन्द्र झां)जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में एंटी माइक्रोबियल संक्रमण से सम्बन्धित जीवाणुओं के द्वारा विभिन्न एण्टीबॉयोटिक्स के प्रति पायी जा रही प्रतिरोधक क्षमता के बढ़ते हुये प्रकरणों के सम्बन्ध में जनपद के विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर जन सामान्य के द्वारा बिना चिकित्सीय पर्चे के खरीद पर रोक किये जाने की जाँच व सम्बन्धित औषधि विक्रेता फर्म द्वारा उनकी आपूर्ति किये जाने के सम्बन्ध में गोपनीय तरीके से मुखवीर को भेजकर (Corex Syrup, Phensedyl Syrup, Alprazolam, Meteronidazole 400mg. तथा Ciplox- Eye Drops) औषधियों को खरीदने के निर्देश दिये गये। मे० न्यू चौहान मेडिकल स्टोर, नारूपुरा, महोबा, मे० अपना मेडिकल स्टोर, सुभाषचौकी, महोबा, मे० जनता मेडिकल स्टोर, ऊदल चौक, महोबा एवं मे० अनुपम मेडिकल स्टोर ऊदल चौक, महोबा से एण्टीबॉयोटिक्स, नॉरकोटिक्स व साइक्रोट्रोपिंक व अन्य हैविट फॉरमिंग ड्रग (औषधियां जिनको लेने पर उनकी लत लगने की सम्भावना हो) खरीद करके जाँच की गयी कि फर्म द्वारा अवैध तरीके से बिना चिकित्सीय पर्चे के एण्टीबॉओटिक्स की आपूर्ति तो नहीं की जा रही है, जाँच करने के बाद पाया गया कि मे० अपना मेडिकल स्टोर, सुभाष चौकी, महोबा, मे० अनुपम मेडिकल स्टोर, ऊदल चौक, महोबा द्वारा उक्त श्रेणी की दवाईया बिना चिकित्सीय पर्चे के (Corex-DX, Meteronidazole 400mg. तथा Ciplox- Eye Drops) आपूर्तित की गयी जिसके सन्दर्भ में सम्बन्धित फर्मों को चेतावनी जारी करते हुए घटना की पुनरावृत्ति न करने के निर्देश दिये गये।
मे० शुक्ला मेडिकल स्टोर, भटीपुरा महोबा, मे० स्वाती मेडिकल स्टोर, छोटा रमना, चरखारी, मे० धुरिया मेडिकल स्टोर, छोटा रमना, चरखारी, मे० माँ काली मेडिकल स्टोर, छोटा रमना, चरखारी, मे० मदरर्स मेडिकल स्टोर, देवगनपुरा पनवाड़ी, मे० प्रजापति मेडिकल स्टोर, अजनर का निरीक्षण श्री आशुतोष कुमार चौबे, औषधि निरीक्षक, महोबा द्वारा उक्त मेडिकल स्टोर का निरीक्षण एण्टीबॉयोटिक्स, नॉरकोटिक्स व साइक्रोट्रोपिक व अन्य हैविट फॉरमिंग ड्रग के सन्दर्भ में जाँच करने पर कमियों को निरीक्षण आख्या में अंकित करते हुए सम्बन्धित फर्म को विशेषकर उक्त श्रेणी की औषधियों को बगैर चिकित्सीय पर्चे के विक्रय न करने के निर्देश दिये गये, उक्त फर्मों से कुल 08 संदिग्ध औषधियों के जॉच हेतु नमूनें संकलित किये गये जिनके विरूद्ध विधिक / विभागीय कार्यवाही परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात की जायेगी।

Nitendra Jha
Author: Nitendra Jha

Executive Editor

Nitendra Jha

Executive Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • jal hai to kal
  • jm

यह भी पढ़ें