#महोबा(नितेन्द्र झाँ) लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु समस्त मास्टर ट्रेनर्स को ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान समस्त मास्टर ट्रेनर्स को निर्वाचन एवं प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश प्रदान किए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पोलिंग के दिन किसी भी मतदान केन्द्र पर कोई समस्या ना आए और पोलिंग बूथों की वेब कास्टिंग कराई जाए पोलिंग की पूरी प्रक्रिया को अच्छे तरीके से समझ ले और अपने-अपने सेक्टर की जिम्मेदारी को निभाएं, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए तथा संवेदनशील बूथों का भ्रमण कर ले। समस्त कार्मिक प्रशिक्षण के समय ईवीएम के बारे में अच्छे ढंग से सीख लें और अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए निर्वाचन को निष्पक्ष तरीके से संपन्न काराये तथा जो भी बुकलेट दी जाये इसका अध्ययन अच्छे ढंग से कर ले, जिससे निर्वाचन के दिन किसी भी प्रकार की समस्या ना हो प्रशिक्षण के समय सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया कि शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन को संपन्न काराये।इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, डिप्टी कलेक्टर मृत्युंजय मिश्रा तथा समस्त मास्टर ट्रैनर एवं अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Author: Nitendra Jha
Executive Editor