आज दिनांक 12/06/24 को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस कार्यक्रम हमीरपुर जिले के विकास खण्ड मौदहा के ग्राम पंचायत लदार में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम जिला समन्वयक द्वारा कम्युनिटी एवं उपस्थित बच्चों को सम्बोधित किया गया और बाल श्रम से जुड़े जोखिम के बारे मे बच्चों के माता पिता को बताया गया, बाल श्रम क्या है? इसके विषय में जानकारी साझा कि गयी।
बच्चों को 14 वर्ष से कम उम्र में काम नहीं करवाना चाहिए। या फिर 18 से कम उम्र के बच्चों को भी जोखिम भरा काम नहीं करवाना है। प्रवास के दौरान भी बच्चों के शिक्षा पे ध्यान देने पर चर्चा की गई। जन साथी फैसिलिटेटर रामनारायण ने विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के महत्व के बारे में बताया गया। इसके बाद श्रम प्रवर्तन अधिकारी हमीरपुर असद खान ने सभा में बच्चों से बाल श्रम निषेध दिवस के मनाने का कारण, बच्चों के शिक्षा के अधिकार व बाल श्रम कराने वाले पर होने वाली कानून कार्यवाही आदि के विषय में विस्तार से जानकारी साझा की गई, और जन साहस संस्था के कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में बच्चों और अभिभावक सहित कुल 54 लोगों ने प्रतिभाग किया।
प्रवासी परिवारों द्वारा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने सराहना की और इस प्रकार के गतिविधियों के लिए और दोबारा आयोजन के लिए भी आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में असद खान (श्रम प्रवर्तन अधिकारी हमीरपुर),सूरजभान (श्रम विभाग), प्रधान प्रतिनिधि मनोज जी, विजय सिंह (पंचायत सहायक), आंगनबाड़ी कार्यकत्री उर्मिला , अनीता और जन साहस टीम हमीरपुर से धीरेन्द्र कुमार (जिला समन्वयक), रामनारायण (जन साथी फैसिलिटेटर ), पंकज कुमार (फील्ड आफिसर), रश्मि (फील्ड आफिसर), आदित्य (रिसोर्स सेंटर फैसिलिटेटर) रजिया व लाखन (जन साथी) उपस्थित रहे।
बच्चों व अविभावकों को फल वितरित करते हुए कार्यक्रम को संपन्न किया गया।